Advertisement

Advertisement

नशे सट्टे के खिलाफ पुरानी आबादी में हुई नुक्कड़ सभा,नशे के खिलाफ आमजन सड़को पर


श्रीगंगानगर। मंगलवार शाम 7 बजे पुरानी आबादी सब्जी मंडी में  शहीद भगतसिंह युवा संघर्ष समिति ने विभिन्न संगठनों के सहयोग से जिले में पुलिस संरक्षण में चल रहे नशे सट्टे के विरोध में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया! जिसमे शहर के विभिन्न संगठनों ने भाग लिया! बैठक में वक्ताओ ने पुलिस द्वारा नशे सट्टे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही ना करने पर आक्रोश जताया और पुलिस पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया!

 नुक्कड़ सभा  में बोलते हुए आम आदमी पार्टी नेता अनिल गोदारा ने आरोप लगाया कि पुलिस खुद नशे सट्टे का कारोबार करवाती है! इसी वजह से इस सबके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है! सभा को संबोधित करते हुए करणी सेना बीकाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह हेमू ने कहा कि ना तो पुलिस खुद नशे सट्टे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करती है और कोई अन्य इसका विरोध करता है तो उसके विरुद्ध ही मुकद्दमे दर्ज कर देती है! बैठक में पुलिस पर वादाखिलाफी के आरोप भी लगे, भगतसिंह सेना के अध्यक्ष नवीन भगत ने कहा कि गत माह पुलिस ने हेमेन्द्र सिंह हेमू की भूख हड़ताल समाप्त करवाते हुए चारो मांगो को मानते हुए एक सप्ताह में कार्यवाही का वादा किया था! 

आज एक माह गुजरने को है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी है! 

लोकतंत्र संरक्षण मंच के जिला महासचिव ने बोलते हुए कहा कि यह तो बड़े आंदोलन का आगाज है। शहर के नेता मरे पड़े है, युवाओ को आगे आना पड़ेगा, सभी साथी कमर कस ले।
बैठक में वक्ताओं ने पुलिस पर जमकर भडास निकाली और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नशे सट्टे के लगातार नुक्कड़ सभाये कर पुलिस और सटोरियो के गठजोड़ को बेनकाब किया जाएगा। जल्द ही गोलबाजार और दुर्गा मंदिर पर नुक्कड़ सभा की जाएगी।


नुक्कड़ सभा को सफल बनाने में आप पार्टी नेता अनिल गोदारा, लोकतंत्र संरक्षण मंच के जिला महासचिव सत्य रत्तिवाल, शहीद भगतसिंह युवा संघर्ष समिति संरक्षक संजीव पुनिया, नगर अध्य्क्ष सुमित वालदी, उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, महासचिव पंकज दुग्गल, भगतसिंह सेना अध्यक्ष नवीन भगत, बहुजन संघर्ष दल के जिलाध्यक्ष प्रमोद नायक, लोकजन सेवा समिति अध्यक्ष राघविन्दर सिंह रघु, संदीप, करण यादव, काशीराम वामसेफ के प्रदेशाध्यक्ष दयाराम बारूपाल, कांग्रेस नेता चन्द्र कुमार सोनी, लोकजनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल महाशय, शिवसेना के प्रदेश सचिव ओम कस्वा, आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रदेश संयोजक सीताराम शर्मा, सुरेंद्र यादव, युवा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बिट्टू शर्मा, बाबा सीताराम गो सेवा समिति के सचिव प्रकाश असीजा, डॉ भीमराव अबेडकर अभिभावक संघ के अध्यक्ष मामराज छिम्पा, न्यू दशहरा क्लब के अध्यक्ष अमित पुजारी, समाजसेवी राजन गुम्बर, हरमनप्रीत, श्याम सोनी, लक्ष्यवर्धन चौहान, हेमसिंह भाटी, अनिल शर्मा, प्रवीण नोखवाल, अशोक कुमार सिसोदिया, तेजवीर सिंह, जानू राणा, नवरत्न, संदीप, दिनेश, कमलेश दास, सूरज, हिमांशु, सन्नी, रामबाबू, पवन, अमर, साहिल खान, रोहित, सुनील खटक, दर्पण डाबला, सन्नी धोभी, हरदीप, गणेश, मनीष, विक्रम, संदीप, अनिल, पवन, विजय राव, मनजीत सिंह, अशोक कुमार सिसोदिया, अशोक हिंदुस्तानी, सुरेंद्र यादव, अमन, सुनील, हिमांशु पुंडीर, पंकज, विजय सिंह राठौड़, रामानंद सिंह चौहान, विक्रम सिंह भाटी, भजन सिंह, अश्विनी , मंदीप वर्मा, लकी गौस्वामी, हिमांशु, संदीप सिंह, नवरत्न कुमार, नवी वर्मा, नवीन भार्गव, अमित गौड़, मोनू पुन्धिर, राजेश कुलविन्द्र, राजेश चौहान, सुल्तान, संदीप सेठी, पवन कुमार, हरविंदर कुमार, नवीन कुमार, हेमन्त राव, चन्द्रभान कांटीवाल, कमलेश दास आदि सैकड़ो ऊर्जावान साथियो का सहयोग रहा।

साभार व्हाट्सएप्प - हेमेंद्र सिंह हेमू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement