विशेष योग्यजनों के लिए 4 और 5 अक्टूबर को नोहर में लगेगा विशेष प्रमाणीकरण शिविर


नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया जाएगा विशेष प्रमाणीकरण शिविर 




हनुमानगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के दूसरे चरण के तहत विधानसभावार विशेष प्रमाणीकरण शिविर 4 अक्टूबर से लगाए जाएंगे। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंडिद दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के दूसरे चरण की शुरूआत 27 सितंबर को जिला अस्पताल में विशेष प्रमाणीकरण शिविर लगा कर की गई थी। अब विधानसभावार शिविर 4 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे हैं।  नोहर में  4 और 5 अक्टूबर को विशेष प्रमाणीकऱण शिविर आयोजित किया जा रहा है। नोहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में ये शिविर लगेगा।  शिविर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विशेष योग्यजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि हालांकि शिविर का समय सुबह 10 से 5 का है लेकिन शिविर का ध्येय ये है कि संबंधित विधानसभा का कोई भी लाभार्थी वंचित ना रहे लिहाजा शिविर का समय जरूरत के हिसाब से देर रात तक भी रखा जा सकेगा। साथ ही  जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर में विशेष योग्यजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के प्रथम चरण में करवाए गए पंजीकरण की पावती रसीद के अलावा  भामाशाह कार्ड अथवा पूर्व में जारी विकलांग प्रमाण पत्र या बिमारी से संबंधित दस्तावेज साथ लेकर आएं। अगर किसी विशेष योग्यजन ने पंजीकरण नहीं करवा पाया है तो वो अपने साथ उक्त दस्तावेजों के अलावा मूल निवास, आधार कार्ड, राशनकार्ड इत्यादि भी अपने साथ लेकर आएं।  

                               जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नोहर के बाद 6 और 7 अक्टूबर को भादरा में विशेष प्रमाणीकरण शिविर लगाया जाएगा। भादरा के बाद 9 और 10 अक्टूबर को  संगरिया में,  12 और 13 अक्टूबर को पीलीबंगा में, 16 और 17 अक्टूबर को रावतसर में, 23 और 24 अक्टूबर को पल्लू में, 27 और 28 को गोलूवाला में, 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को टिब्बी में विशेष प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

                                    जिला कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारियों को विशेष प्रमाणीकर शिविरों का शिविर प्रभारी बनाया गया है और विकास अधिकारी शिविर के सहायक प्रभारी होंगे। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक नोडल अधिकारी लगाया गया है जो संबंधित ग्राम पंचायत के समस्त  चको, ढाणियों में निवास कर रहे विशेष योग्यजनों का प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करेंगे। ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साक्षरता प्रेरक, एफपीएस डीलर, स्वैच्छिक संगठन, अध्यापकगण इत्यादि का सहयोग लेंगे और उन्हें पृथक पृथक ग्राम प्रभारी भी नियुक्त कर सकेंगे। 

                                   जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर को लेकर जिला चिकित्सालय में और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। हेल्प डेस्क में डीपीएम, बीपीएम, अस्पताल प्रबंधक, बीसीएमचएचओ, आशा समन्वयवक , छात्रावास अधीक्षक, पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। हेल्प डेस्क विशेष योग्यजनों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी और विशेष योग्यजनों के रिकॉर्ड का संधारण करेंगे । जिला कलक्टर ने बताया कि शिविर स्थल पर बैठने के लिए सारी व्यवस्थाएं उपखंड अधिकारी, बीसीएमएचओ देखेंगे। चार कंप्यूटर लगाए जाएंगे जिनमें से 2 पर महिला और 2 पर पुरूषों के प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। 

                                खास बात ये भी कि शिविर में जिनके प्रमाण पत्र बन जाएंगे उनकी पेंशन स्वीकृति सक्षम अधिकारी एक अलग काउंटर लगाकर पेंशन स्वीकृति का कार्य करेंगे। उपखंड अधिकारी रोडवेज पास हेतु आवश्यक व्यवस्था करेंगे।

  गौरतलब है कि राज्य सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के जरिए विशेष योग्यजनों को पंजीकरण, प्रमाण पत्र औैर कृत्रिम अंग वितरण करने का महत्वाकांक्षी कार्य कर रही है।  जिसमें 1 जून से 24 सितंबर तक जिले भर में चले अभियान के अंतर्गत विशेष योग्यजनों का पंजीकरण किया गया। उसके बाद 27 सितंबर से  12 दिसंबर तक प्रथम चरण में पंजीकृत हुए विकलांगों का प्रमाण पत्र बनाने और फिर 13 दिसंबर से 31 मार्च तक कृत्रिम अंग वितरण का कार्य किया जाएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ