Advertisement

Advertisement

राजस्थान -खेलों से होता हैं नई ऊर्जा का संचार : टाक


श्रीगंगानगर, (गोविंद गोयल)। खेलों से खिलाडिय़ों में नई ऊर्जा का संचार होता हैं ओरखिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करते हैं। यह बात बीरबल चौक स्थित जीनगर धर्मशाला में जीनगर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने कही।

समारोह में मनिंद्रसिंह मान और  डॉ. दर्शन आहूजा भी थे। प्रहलादराय टाक ने विजेता टीम जीनगर स्ट्राइकर को ट्राफी व 5000 रूपये का इनाम दिया। उपविजेता जीनगर टाइटल को भी उपविजेता ट्राफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज इंद्र चौहान रहे। 

समारोह में प्रहलाद राय टाक ने सभी पांचों टीमों के खिलाडिय़ों को एकजुट होकर भाईचारे कीभावना से एक-दूसरे का सहयोग करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ते  रहने तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षायों में भाग लेकर और सफलता हासिल कर समाज का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया। इस टूर्नामेंट के संयोजक राजेश निर्वाण ने सभी युवाओं का एक क्लब जीनगर युवा क्लब बनाने की घोषणा की। 

समारोह में जीनगर समाज के अध्यक्ष सोहनलाल निर्वाण, पूर्व अध्यक्ष सीताराम सांखला, गोपाल चौहान, रावत मलसा, विजय खत्री, प्यारे मोहन चौहान, विनोद चौहान, नरेंद्र खत्री व अंपायर लक्ष्मण वाल्मीकि, भाजपा नगर मंत्री साधूराम भोभरिया, मोहनकुमार, श्रीचंद चौधरी, मनीष गर्ग, रामचन्द्र टाक, विनोद सुथार, पूर्व छात्र संघ संजय घोड़ेला, प्रहलाद राय टाक के मीडियाकोर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, मनीष सुथार, विकास सुथार, नरेद्र दायमा तथा समाज के गणमान्य व्यक्ति तथा सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement