Advertisement

Advertisement

Redmi note 5 बाज़ार में आने की तैयारी में,जाने क्या है फीचर....


फोन का रियर डिजाइन कुछ-कुछ शाओमी के पहले डुअल कैमरा स्मार्टफोन Redmi Pro की तरह लग रहा है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। 

फोन में डुअल कैमरा सेटअप वर्टिकल शेप में होगा। कैमरा के अंदर एलईडी फ्लैश और उसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। Redmi 5 Plus साइज में थोड़ा बड़ा होगा। इसमें 5.99-इंच (2160 x 1080p) डिसप्ले दिया गया होगा।

उम्मीद की जा रही है कि शाओमी Redmi 5 Plus स्नैपड्रेगन 625 चिपसेट के साथ आएगा। लेकिन, कुछ अफवाह है कि कंपनी इस फोन को स्नैपड्रेगन 450 के साथ पेश कर सकती है। 

डिवाइस को दो वर्जन 3GB रैम और 4GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। डुअल कैमरा फोन में 12MP+ 5MP कॉम्बिनेशन होगा।

सोर्स वायरल पोस्ट....!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement