Advertisement

Advertisement

भारत : IPS देवाशीष निधन मामला। एक पत्र ने डाला संशय,आकस्मिक निधन नहीं हत्या की आशंका !


राजस्थान/जयपुर ।(संजय पुरोहित,स्वतन्त्र पत्रकार)
देवाशीष का निधन आकस्मिक नहीं बल्कि हत्या प्रतीत होती है जैसा जम्मू कैडर के वरिष्ठ आईपीएस के डीओ लैटर से प्रमाण सामने आ रहे है ।


-आईपीएस लॉबी में उठ रहे सवाल

RPA डायरेक्टर राजीव दासोत  के रवैये पर नाराजगी । RPA डायरेक्टर ने रुकवाया था देवाशीष का वेतन । होम डिपार्टमेंट को लिखा था पत्र । लिखा- ड्यूटी पर नहीं तो वेतन क्यों...?
नौ महीने तक अटकाया था वेतन ।


जनवरी से IPS देवाशीष थे बैड रेस्ट पर

ड्यूटी के दौरान हादसे में घायल हुए थे देवाशीष । हालांकि 20 दिन पहले जारी कर दिया था वेतन डीजीपी के दखल के बाद । एक साथ दिया गया 9 महीने का वेतन । जम्मू कश्मीर कैडर के एक IPS ने लिखा कड़ा पत्र । डीजीपी अजीत सिंह को लिखा पत्र और मार्मिक वर्णन करते हुये राजीव दासोत आरपीए डायरेक्टर की भुमिका पर सवाल उठाए व RPA डायरेक्टर के रवैये पर जताई नाराजगी । मुलत: बिहार निवासी थे देवाशीष देव । 

वायरल पत्र जो सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

-राजीव दासोत के खिलाफ राज्य के दंबग आईपीएस पंकज चौधरी ने भी भ्रष्टाचार व पद के दुरुपयोग की शिकायत राज्य सरकार से की पर कोई कारवाई राज्य स्तर पर न होने की स्थिति में अंतत चौधरी ने माननीय नयायलय में रुख़ करने के पूर्व केन्द्रीय सतर्कता आयोग व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को मय दस्तावेज़ों व साक्ष्यों के शिकायत कर इस अधिकारी को बर्खास्त करने की अपील की है ।

- राजीव दासोत डायरेक्टर आरपीए के खिलाफ ६ किलो सोने के गबन मामले में रिटायर्ड एडीशनल एसपी चंदनमल नवल ने भी मुख्य सचिव को शिकायत पत्र भेजा है ।

- 2007 बैच के एक आईपीएस जो वर्तमान में जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी है उनकी कोटा आरएसी कमांडेट पद पर रहने के दौरान तत्कालीन एडीजीपी आरएसी राजीव दासोत ने मकान ख़ाली कराने के लिए डीसीपी महोदय के आवास की बिजली रातों रात कटवा दी थी ।

- राजीव दासोत के खिलाफ कई मामले कालाधन व बेनामी संपति के बारे में केन्द्रीय संस्थाओं के पास विचाराधीन है ।

-राजीव दासोत के विरुद्ध वर्ष २०१५ में काफी टेबल बुक के माध्यम से लाखों गबन का आरोप लग चुका है ।

- राजीव दासोत कैरियर में शुरुआत से मलाईदार पोस्टों पर रहे है । कुछ समय पूर्व आरपीए के कुछ अधिकारियों ने राजीव दासोत के द्वारा किये जा रहे प्रताड़ना को सोशल मीडीया के मार्फ़त उठाया था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement