युवा कांग्रेस की सदस्यता गृहण की


हनुमानगढ़ - मनीषा सैनी संयुक्त सचिव  एन एम पी जी काॅलेज हनुमानगढ़ टाऊन, संदीप सिंह व आषिक कमरानी को आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के. सी. बिष्नोई, यूथ अध्यक्ष रेषम सिंह माणुका व सरपंच नवनीत पूनीयाँ के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की सदस्यता गृहण की 

 इस मौके पर प्रमेन्द्र स्याग, गजानन्द स्वामी, रोहित स्वामी, राजेष पूरी, अमित सहारण, अजय शर्मा, नदीम खाँन, वेदप्रकाष, ईषाक खाँ, गुरप्रीत सिंह, विजय शर्मा कांग्र्रेस नेता सौरभ राठौड़, गोंविद नारायण आदि उपस्थित रहें, इस मौके पर जिलाध्यक्ष के. सी. बिष्नोई ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा समाज राजनीति की रीढ़ की हड्डी है अगर युवा आगे बढ़कर राजनीति में भाग लेता है

 तो अवष्य ही हम कामयाबी की ओर बढ़ेंगे राजनीति में युवाओं की भागीदारी होना आवष्यक है उन्होनें कहा की युवा ऊर्जावान होता है वह हर कठिनाई का सामना कर सकता है इसलिए सभी युवा आगे आयें ओर एक अच्छे वातावरण का निर्माण करें।

 रेषम सिंह माणुका ने सभी का धन्यवाद किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ