हनुमानगढ़, । 25 सितम्ब्र से 4 अक्टूबर तक वित्तीय समावेशन पर आयोजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा कुल 73 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों, कॉलेजों तथा 2 अक्टूबर को आयोजित हुई ग्राम सभाओं में किया गया। इन कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थीयों व आमजन को वित्तीय समावेशन हेतु भामाशाह योजना के तहत आमजन के खुलवाए गए जन धन बैंक खातों से गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गो की भलाई व उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से मिल रहे लाभों से अवगत करवाया गया तथा मुद्रा लोन स्कीम के तहत दिए जाने वाले ऋणों को कौन प्राप्त कर सकता है व कैसे, इसकी प्रक्रिया बताते हुए इससे प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त जन-धन योजना, केशलेस योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रमों में वाद-विवाद व प्रशोनत्तरी तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता रहे विद्यार्थीयों को प्रशस्ति-प्रत्रा प्रदान किया गया।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक, श्री विनोद गोदारा ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थीयों तथा आमजन को भामाशाह योजना के तहत वित्तीय समावेशन, भामाशाह योजना से होने वाले लाभों, डिजिटल इंडिया, ई-मित्रा तथा पे-पॉईन्ट से रोजगार प्राप्ति एवं मुद्रा योजना आदि की जानकारी प्रदान कर जागरूक करना था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे