Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ : आकाशवाणी सूरतगढ़ टीम पहुँची बहलोलनगर


आकाशवाणी सूरतगढ़ के वरिष्ठ उद्घोषक राजेश चड्ढा और कार्यक्रम निष्पादक सुधांशु पटेल ओ.बी. रिकॉर्डिंग के लिए बहलोलनगर पहुँचे।वरिष्ठ उद्घोषक राजेश चड्ढा ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बहलोलनगर के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिकार्डिंग की।

इस दौरान ग्राम पंचायत बहलोलनगर में हुए विकास कार्यों के सन्दर्भ में कार्यक्रम निष्पादक सुधांशु पटेल ने सरपंच श्रीमती रीटा मूँढ और ग्राम पंचायत सचिव श्री अशोक शर्मा से भेंटवार्ता की।सरपंच और सचिव ने ग्राम पंचायत में सभी सरकारी योजनाओं के तहत हुए विकास कार्यों और ग्राम विकास के लिए भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।
वरिष्ठ उद्घोषक राजेश चड्ढा ने सुप्रसिद्ध पंजाबी कार्यक्रम मिट्टी दी खुशबू में प्रसारण के लिए समाजसेवी संस्था नवयुवक संस्था बहलोलनगर के संस्था मन्त्री कवि हरीश हैरी से भेंटवार्ता रिकार्ड की।


हैरी ने पिछले तीन सालों में संस्था द्वारा किए गए रक्तदान शिविर,जलसेवा,गौसेवा,
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,मेधावी विद्यार्थियों और समाजसेवी महानुभावों को पुरस्कार वितरण सम्बधी सभी समाज सेवा के कार्यों से अवगत करवाया।


इस दौरान आकाशवाणी सूरतगढ़ के कैजुअल अनाऊंसर नरेश वर्मा,पूर्व सरपंच नत्थूराम मलखट,कम्प्यूटर अॉपरेटर कृष्ण बणियाल,लिपिक जसवीर कौर सहित पंचायत स्टाफ और वरिष्ठ अध्यापक भागीरथ स्वामी,वरिष्ठ अध्यापक हनुमान बिशनोई,रविन्द्र कुमार,प्रवीण कुमार, हँसराज वर्मा,फूली देवी,शारीरिक शिक्षक वीनिता बेनीवाल सहित विद्यालय स्टाफ और समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे

सरपंच श्रीमती रीटा मूँढ़ और नवयुवक संस्था मन्त्री हरीश हैरी ने आकाशवाणी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।रिकॉर्डेड कार्यक्रमों का प्रसारण कॉटन सिटी चैनल आकाशवाणी सूरतगढ़ से किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement