श्रीगंगानगर : छात्राओं ने किया भारत-पाक सीमा चौकी का भ्रमण


श्रीगंगानगर | मीनाक्षी सेतिया अरोड़वंश कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर की छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण हेतु हिंदुमलकोट स्थित भारत पाक सीमा चौकी पर जाकर तैनात सेना प्रहरियों से वार्तालाप कर उनकी दिनचर्या और कार्यप्रणाली संबंधी जानकारी प्राप्त की।

 महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विशाल छाबड़ा ने सीमा पर तैनात जवानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीमाओं पर आप की मुस्तैदी से ही देश में अमन-चैन संभव है।सभी देशवासी अपने-अपने क्षेत्रों में तभी सुरक्षित हैं जब तक आप जैसे जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं।

 इस भ्रमण पर महाविद्यालय व्याख्याता किरण अग्रवाल,मनोहर लाल,संदीप कुमार,कोमल जग्गा,दिव्या सिंह,तान्या मेहता,प्रीति नागपाल,पूनम जग्गा व कार्यालय अधीक्षक विनोद कुमार उपस्थित रहे।समस्त संकाय सदस्यों व छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ