समेजा कोठी(सतवीर सिह मेहरा)आज समेजा पीटीडी नहर जो के टेल के किसान नहर में बडी- बडी झाडिया व रेत के ढ़ेर लगे होने से टेल के किसानों को पुरा पानी नही मिल रहा हैं जिससे किसान परेशान हैं।किसानों का आरोप हैं की नहर की देखरेख के लिए जो अध्यक्ष बनाये गये हैं एक आध को छोड़ कोई भी नहर की सफाई व्यवस्था की तरफ ध्यान नही दे रहे हैं जिसके कारण नहर की हालत खस्ता हैं।
नहर के बीचो- बीच आक व झाडिया तक उगी हैं जो पानी को ठोकर लगाते हैं।पीटीडी नहर के अध्यक्ष सरजीत सिह सरारी पर किसान नराज दिखाई दिये। किसानों ने आज रायसिहनगर विधायक सोनादेवी बाबरी को मौके पर बुलाकर नहर का निरीक्षण करवाया।मौके पर सरजीत सिह सरारी को विधायक ने बुलाकर जानकारी मांगी तो अध्यक्ष ने सफाई के लिए 45 आरडी से लेकर 65 आरडी तक हा कर दी।अध्यक्ष ने विधायक से कहा की सुबह 16 नम्बर को दो जेसीबी मशीने लगा दी जावेगी जो तीन दिन तक लगाई जावेगी ।
पुरी सफाई व्यवस्था के लिए सरारी ने बजट का अभाव बताया।विधायक ने किसानों से मुलाकात के दौरान जल्द समस्या का हल करने का आश्नासन दिया।मौके पर बरूवाला,22 पीटीडी,19 पीटीडी सहित समेजा के किसान मौजुद रहे।किसान नेता मलकीत सिह जागरूक होकर किसानों को राहत पंहुचाने का नेतृत्व कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे