हनुमानगढ़। विभिन्न समस्याओं को लेकर ई रिक्शा यूनियन की बैठक रविवार को टाउन स्थित धानमंडी में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ई रिक्शा यूनियन के प्रधान मजीद खान ने बताया कि जब हमने ई रिक्शा खरीदी थी तब कंपनी ने कहा था कि हम आपको सब्सिडी देंगे परंतु सब्सिडी तो दूर की बात कंपनी शहर से अपना शोरूम तक उठाकर ले गई उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में यह रिक्शा पर सब्सिडी दी गई है
परंतु राजस्थान में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे ई रिक्शा चलाने वाले गरीब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
इस अवसर पर यूनियन सदस्यों ने राज्य की मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से जल्द ही ई रिक्शा वालों को सब्सिडी उपलब्ध करवाने की मांग की साथ ही उन्होंने बताया कि काफी समय से ई रिक्शा यूनियन द्वारा चिन्हित जगह की मांग की जा रही है जिसको लेकर काफी बार नगर परिषद अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है परंतु अभी तक स्टैंड की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे ई-रिक्शा चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में कॉल सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर यूनियन प्रधान मजीद खान, रज्जाक खान, रामभुल कश्यप, जीवनदास, जाकिर खान, भूपराम, मोहम्मद हुसैन, पूर्णराम सहित समस्त ई रिक्शा चालक मौजूद थे।
हनुमानगढ़। मानवाधिकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मेघवाल व राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील मेहरा के प्रथम बार हनुमानगढ़ आवागमन पर मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष विष्णु स्वामी के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया मानवाधिकार के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने महासंघ के विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया महासंघ गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करता है व समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार,उत्पीड़न ,शोषण, भय ,आतंक मानवाधिकार हनन जैसे जघन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखता है तथा शासन प्रशासन को घटनाओं से अवगत करा कर पीड़ितों की जनहित व न्याय हित मैं कार्य करता है
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया महासंघ जल्द ही पूरे प्रदेश जिलों में महासंघ के कार्यकारिणी का विस्तार करेगा। इस मौके पर कृष्ण, मेघवाल ,जितेंद्र कुमार, सोनू ,राजू मेघवाल, एडवोकेट विक्रम मेहरा, अरविंद रमन, रवि कुमार, भरत जोहम अनिल लावा, हिमांशु प्रदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे