हुंकार रैली:- गोलूवाला पहुंचे विधायक हनुमान बेनीवाल


 गोलूवाला -(राजेश करड़वाल) हुंकार रैली के तहत गोलूवाला पहुंचे खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का यहां के किसानों ने  भरपूर स्वागत किया । धान मंडी में आयोजित  सभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने दोनों बड़ी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए किसान विरोधी बताया, बेनीवाल ने कहा कि आज किसान आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है ।


राजस्थान में पूलिस थानों में गुंडाराज चलता है ।आज किसान की आवाज को उठाने वाला कोई भी नेता नहीं है ।आगामी चुनाव में दोनों पार्टियों को सबक सिखाते हुए किसान नेता को वोट दें जो एक किसान की आवाज को बुलंद बना सके


 ताकि किसान को उसकी उपज का पूरा हक मिल सके ।इसी के साथ बीकानेर में होने वाली आमामी हुंकार रैली में शामिल होने के लिए किसानों को आमंत्रित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ