Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़:- शहर में नशे की बिक्री जोरो पर,प्रभावी कार्रवाई का इंतज़ार

DEMO PHOTO

खुल्लेआम मिलता हैं शहर में नशा


शहर में युवाओ को नशे ने जकड़ा



कुलदीप शर्मा की कलम से

हनुमानगढ़। प्रदेश में सरकार नशे बिरोधी अभियान निरन्तर चला रही हैं। लेकिन हनुमानगढ़ शहर में मेडिकल नशा बढ़ता ही जा रहा हैं।शहर में खुल्लेआम नशे का कारोबार जोर-शोर से बढ़ता ही जा रहा हैं।जहां एक ओर सरकार समय-समय पर नशा मुक्ति शिविर का आयोजन करती हैं तो दूसरी ओर शहर के युवाओ को नशे की तरफ धकेलते हुए ये लोग आमजन के लिए खतरा बन रहे है। अब जरूरर हैं तो इस नशे के कारोबार को खत्म करने की ताकि युवाओ को इस नशे से बचाया जा सके।

नशे ने बढ़ाया अपराध
...........
शहर में परचून की दुकान की तरह मौहल्ले-मौहल्ले में अवैध नशा बेचा जा रहा है। पुलिस की नजर में ये तस्कर तब  आते जब ये हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दे देते हैं। अभी तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें आरोपी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अवैध नशे के कारोबार से जुड़ा है।या फिर नशे का आदी है । इसी नशे की लत की वजह से आम आदमी जुर्म करने को मजबूर हो रहा हैं लेकिन यहां के अधिकारियों को अभी इसकी चिंता नज़र नहीं आ रही हैं।

शहर में खुलेआम बिक रहे नशीले पदार्थ, पुलिस मौन
.........
बड़े-बड़े दावों वादों के साथ हनुमानगढ को नशा मुक्त जिला बनाने की बात कही जाती आई हैं। इन दावों में शहर को नशा मुक्त बनाने की बात भी पुलिस के आला अधिकारियों ने कही थी। लेकिन शहर में आज भी खुले में नशा बिक रहा है। शहर में ऐसे बहुत से स्थान हैं जहां नशा खुले में भी बेचा जाता हैं तो वहीं कई ऐसी जगह भी हैं जहां नशा करने के बाद उनके पड़े अवशेष इस बात की गवाही देते हैं कि किस तरह शहर में नशे का कारोबार चल रहा हैं।

शहर में नाममात्र होती हैं नशे पर कार्रवाई
...........
जिले में नशा विरोधी अभियान ठंडा पड़ता हुआ नजर आ रहा हैं।हालांकि नशा मुक्ति को लेकर सरकार बहुत से दावे करते हुए नज़र आती हैं लेकिन धरातल पर कोई भी बड़ी कार्रवाई नज़र नहीं आती हैं।शहर में काफी समय से ऐसी कोई कार्रवाई नहीं देखी गयी हैं जिसमे की बड़ी मात्रा में नशे की खेप को पकड़ा गया हो।नशे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आज तक कोई प्रभावी कार्य नहीं किया गया हैं।

शहर में खुल्लेआम नशा बिक रहा हैं।जिम्मेदार अधिकारी इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।अगर इसी तरह शहर में नशा बिकता रहा तो हम विरोध-प्रदर्शन करेंगे- रघुवीर वर्मा,कॉमरेड

हनुमानगढ़ शहर में खुल्लेआम नशा बिक रहा हैं।कोई भी नशे के खिलाफ कुछ करने को तैयार नहीं हैं।नशे को जड़ से खत्म करने की जरूरत हैं- पवन श्रीवास्तव,अधिवक्ता हनुमानगढ़

शहर में बिक रहे नशे को लेकर कोई भी कार्रवाई कर नहीं रहा हैं जिससे साफ होता हैं कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते नशा बेचा जा रहा हैं- इंसाफ अली,हनुमानगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement