Advertisement

Advertisement

गुरुपर्व की धूम,निकाला नगर कीर्तन,रथ बना आकर्षण का केंद्र


रायसिहनगर (हरप्रीत सिंह) सगंराना (23RB) में गुरूपर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया।नगर कीर्तन में सगंत ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।नगर कीर्तन का जगह जगह  सगंत ने स्वागत किया ।नगर कीर्तन सगंराना गुरूद्वारा से रवाना होकर गॉव के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस गुरूद्वारा पहुँचा।सगंत में उत्साह देखते ही बनता था।


गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा से पाँच प्यारों के सात्रिध्य में निकाले गए नगर कीर्तन  नगर कीर्तन में गुरू गृन्थ साहिब की विशेष रथ आकर्षण का केन्द्र रहा।


विशेष रूप से नगाड़े बजाते हुए खालसा चल रहे थे।नगर कीर्तन के आगे पुरूष व महिलाँए  साफ सफाई कर रहे थे।समाज सेवीं संस्था के तहसील सदस्य  मनोज कुमार ने बताया कि जत्थेदार कीर्तन कर रहे थे। सिख समाज के पाँच में " राजविन्द्रसिह ,  हरबन्स सिंह, जसप्रीत सिंह, गिन्दासिह, मोहन सिंह, एक ही पोशाक में अगुवानी करते हुए नगर कीर्तन में शामिल रहे ।जगह जगह नगर कीर्तन का पुष्प की वर्षा से स्वागत किया गया ।


नगर कीर्तन में मुख्य रूप से हरबन्शसिह ,हरपाल सिंह, जगराजसिह ,गुरूदास सिंह मेहल,जसकरण सिंह भुल्लर, कुलविन्द्र सिंह भुल्लर ,गुरप्रीत सिंह बराड़ ,सुखजिन्द्र सिंह बराड़ , भूपेन्द्र सिंह बराड़, ग्राम पचांयत के प्रधान  जगजीत सिंह, धालीवाल ,मनोज कुमार, आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें। गुरूद्वारा में लगंर का आयोजन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement