हजारो किसानो ने किया महाप्रदर्शन व रैली।दी गिरफ्तारी।पेट की आग बुझाएगा प...

खाजूवाला(सुरेंद्र डेलू)पूर्व संसदीय सचिव सचिव गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में 4 में से 2 समूह  पानी चलाने को लेकर किए जा रहे आंदोलन में सभा संबोधित करने के बाद एसडीएम कार्यालय में उपखंड अधिकारी रमेश देव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया 

जिसमें कहा गया है कि इस क्षेत्र  को बचाने के लिए 4 में से दो समूह पानी देकर किसानो के खेतो में जल रही फसल को बचाया जाए वह पिछले कई  सालों के बाद क्षेत्र में कुछ खेतों के अंदर गेहूं की बिजाई की हुई है उसे समय पर पानी देकर बचाया जाए 


इसके साथ अनेक मांगों को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात विजयनगर अधीक्षण अभियंता से इस रेगुलेशन को लेकर वार्ता हुई प्रशासन के बीच काफी जद्दोजहद चलती रही लेकिन वार्ता सिरे नहीं चढ़ी 

आखिरकार गोविंद राम ने साफ शब्दों में कहा कि हम आक्रोश रैली निकालेंगे अगर सरकार ने हमें समय रहते चार में से दो समूहों में पानी नहीं दिया तो इस आंदोलन को  आगे जारी रखेगे 

 मुख्य मार्गो से रैली निकलने के बाद सभा में पहुंचे सैकड़ों  किसानों ने गिरफ्तारी दी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके बस से रवाना किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ