Advertisement

Advertisement

यहां रेलवे फाटक फिर भी अजीबो-गरीब तरीके से निकलते राहगीर,लापरवाह रेलवे को देख हैरान रह जाएंगे आप!

आए दिन खराब रहता है रेलवे फाटक बेरियर 

बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

गजसिंहपुर (फतेह सागर)
गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर सीमावर्ती क्षेत्र को जाने वाला रेलवे फाटक का बेरियर अक्सर खराब
 रहता है । 

इसके खराब रहने से न केवल लोग परेशान होते हैं बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार किसी अज्ञात वाहन द्वारा रेलवे बेरियर को टक्कर मार देने से वह बीच में से टूट गया। 
इस बेरियर  के टूटने के उपरांत ट्रेन आने के वक्त रेलवे स्टेशन कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद इस बेरियर  को रिपेयर किया गया , और फाटक बंद किया गया।  


वहीं इस बैरियर में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण अक्सर एक बैरियर डाउन हो जाता तो वही दूसरा बैरियर लाख कोशिशों के बावजूद भी डाउन नहीं होता। 


जिससे लोग ट्रेन आने के वक्त भी इस एक बैरियर के नीचे से साइकिल मोटरसाइकिल स्कूटर इत्यादि खींचते नजर आते हैं , जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । 



इस मौके पर रेलवे कर्मी काफी रोक-टोक करते हैं किंतु राहगीरों पर कोई असर नहीं होता । 
वे गैर कानूनी ढंग से अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पार करते हैं। 


गुरुवार सुबह का टूटा बैरियर दोपहर बाद मरम्मत किया जा सका। बेरियर सही होने पर रेल कर्मियों ने राहत की सांस ली। 


इस सबंध में गेट मैन ने बताया की फाटक के बेरियर डाउन करने के बाद नीचे जंजीर भी लगाई जाती है  किन्तु राहगीर फ़िर भी वहाँ से निकलने का प्रयास करते है । साधनों के बेरियर को  बार बार छूने और टक्कर मारने से बेरियर खराब हो जाते है जो सभी के लिए परेशानी का सबब बनता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement