अब तक 42.65 करोड़ का पारित हुआ क्लेम
खरीफ 2016 का बकाया क्लेम मिलाः-
श्रीगंगानगर, । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2016 में फसल खराबा के दौरान किसानों को फसलों के क्लेम के विरूद्ध 31 करोड़ रूपये की राशि वितरित की जायेगी।
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि अनूपगढ़, घड़साना, रायसिंहनगर तथा सूरतगढ़ क्षेत्र के किसानों का बकाया क्लेम था। जिसमें 31 करोड़ रूपये की राशि बीमा कम्पनी ने क्लेम के रूप में स्वीकृत कर दी है, जिसे जल्द ही किसानों को उनके बैंक खातों के माध्यम से दी जायेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि घड़साना, रायसिंहनगर, सूरतगढ़ तथा अनूपगढ़ क्षेत्रा के लिये 31.04 करोड़ रूपये की राशि क्लेम पारित हुआ है।
जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व में गंगानगर, सादुलशहर, करणपुर क्षेत्रा के लिये 11.61 करोड़ रूपये की राशि क्लेम स्वरूप किसानों को वितरित की जा चुकी है। अब 31.04 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत होने से खरीफ 2016 फसल के लिये 42.65 करोड़ रूपये की राशि क्लेम स्वरूप स्वीकृत हो चुकी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे