श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान (नगरीय) द्वितीय चरण का राज्य के 162 शहरों में 20 जनवरी 2018 से प्रारम्भ होने जा रहा है।
नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रमुखता से राजकीय भवनों में रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने, प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण एवं उनमें उपलब्ध पेयजल के वैकल्पिक उपयोग तथा वन विभाग के सहयोग से वृक्षकुंज बनाये जाने के कार्य शामिल किये गये है।
इस संबंध में कार्यक्रम का उद्घाटन सभापति अजय चांडक द्वारा 20 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। आयुक्त ने इस अवसर पर पार्षदगणों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे