- 283 शिक्षण संस्थाओं में हुआ डाॅटर्स आर प्रीसियस
हनुमानगढ़ 24 जनवरी। जिले की 283 शिक्षण संस्थाओं में आज बालिका दिवस पर डाॅटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 44234 युवाओं को बताया गया कि बेटियां अनमोल है, उन्हें बचाएं। अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन के आहवान पर आज डेप रक्षकों ने शिक्षण संस्थाओं में जाकर सैशन दिए।
इस कार्य में जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला अधिकारिता विभाग एवं शहर के जागरूक लोगों ने अपना-अपना सहयोग दिया। हनुमानगढ़ में 56 शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम किया गया, जिसमें 7659 लोगों को बेटी बचाओ अभियान के तहत जानकारी दी गई। इसके साथ नोहर में नोहर 55 शिक्षण संस्थाओं में 8803 युवाओं, भादरा में 35 शिक्षण संस्थाओं में 4428 युवाओं, संगरिया में 25 शिक्षण संस्थाओं में 4888 युवाओं, रावतसर में 32 शिक्षण संस्थाओं में 6910 युवाओं, टिब्बी में 22 शिक्षण संस्थाओं में 2849 युवाओं व पीलीबंगा में 58 शिक्षण संस्थाओं में 8697 युवाओं को प्रदेश में गिरते लिंगानुपात को नियंत्रित करने की जानकारी दी गई।
युवाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के साथ, शॉर्ट फिल्म, फैक्ट्स और मोटिवेशन स्पीच के जरिए कन्या भ्रूण हत्या के कृत्य में किसी भी प्रकार से सहभागिता नहीं करने के बारे में बताया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे