बाबा रामदेव के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए

हनुमानगढ़। माध सुदी दसवीं के उपलक्ष में जंक्शन रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भरा गया। बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए। श्र्धलुओ ने बाबा रामदेव को
पताशो और नारियल का प्रशाद चढ़ाया तथा दूध से बाबा के चरण धोकर मन्नते मांगी।



 शाम को पंडित रतनलाल शास्त्री के सानिध्य में   कानचंद गोयल,सुनील गोयल ,अनिल गोयल ने  सपरिवार बाबा रामदेव की पूजा अर्चना करवाई। इसकेपश्चात ढोल नगाड़ो  साथ बाबा रामदेव की  विशाल महाआरती की गयी और पुष्वर्षा की गयी। दोपहर में मंदिर समिति सदस्यों द्वारा 51 मन हलवे का भोग लगाकर श्रद्धालुओं  में प्रसाद का  वितरण किया गया। इस दौरान रंग बिरंगी रोशनियों से मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया। 



आयोजन में भीखमचंद मोहता ,अनिल लखोटिया ,पवन सिंगला ,कालूराम शर्मा ,शिवपाल ,कौशल महेश्वरी ,ईश्वर राय गर्ग ,साहिल मेहर ,सुमेर सिंह ,विक्की सैनी ,रोहित शर्मा आदि  ने व्यवस्थाएं संभाली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ