बालिका दिवस पर दी विधिक जागरूकता की जानकारी

श्रीगंगानगर। जिला सत्रा एवं न्यायाधीश श्री नरसिंह दास व्यास के निर्देशानुसार बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव श्री धनपत माली ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय विधि महाविधालय श्रीगंगानगर में बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।



विधिक जागरूकता कार्यक्रम में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्री नरेश चुघ, पूर्ण कालिक सचिव श्री धनपत माली, राजकीय विधि महाविधालय के प्राचार्य श्री विश्वनाथ सिंह ने विधि छात्रों को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारियां एवं मूट कोर्ट से संबंधित तकनीकी जानकारियां दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ