बेटी को लटकाकर मां फंदे से झूली,मौत

बीकानेर। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में सोमवार दोपहर एक विवाहिता ने अपनी आठ साल की बच्चे के फांसी लगाकर खुद ने भी फंदे पर झुलकर खुदकुशी कर ली।




 कॉलोनी के 13/324 नंबर मकान में हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नया शहर थाना पुलिस ने मृतक मां-बेटी के शव फंदे से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टक के लिये पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी भिजवा दिये। 





पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले सुभाष सिंधी की पत्नि मंजू (२८) और उसकी आठ वर्षीय बेटी डिपंल दोपहर में घर में अकेली थी,दोनों के शव फंदे पर झुलती हालत में मिले,पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में पता चला है कि मंजू ने पहले अपनी बेटी को फंदे फांसी लगाई और उसके बाद खुद भी फंदे पर झूल गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ