Advertisement

Advertisement

‘बेटीयाँ हैं सुरक्षित तो कल है सुरक्षित’

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आशा देवी इंस्टीट्यूट आॅफ नर्सिंग बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस ‘‘बेटीयाँ हैं अनमोल’’ कार्यक्रम संस्था चैयरमेन रामप्रताप पूनियां की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. हरिकेश बुड़ानिया, उपखण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सादुलपुर, विशिष्ट अतिथि धर्मपाल मुंड ब्लाॅक प्रोजेक्ट मैंनेजर सादुलपुर एवं सुभाष संागवान थे। 



इस अवसर पर डाॅ. हरिकेश बुड़ानिया ने डाॅटर्स आर प्रिशियस महोत्सव को संबोधित करते हुये कहा कि बेटी-बेटे के बीच भेद को मिटानें के लिये हम सभी को जागरुक होनें की आवश्यकता है। हमारे समाज में लड़को की तुलना में लड़कियों की संख्या कम होती जा रही है इस को रोकनें के लिये भारत सरकार के द्वारा पी सी पी एन डी टी एक्ट एवं मुखबीर योजना के बारें में छात्राओं को विस्तार से अवगत करवाया।



 संस्था निदेशक कौशल पूनियां ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’, ‘‘बेटीयाँ हैं सुरक्षित तो कल है सुरक्षित’’ आदि नारों के साथ सभा में उद्घोश करवाया। संस्था चेयरपर्सन आशा देवी पूनियाँ ने मानव के अस्तित्व में बेटियों के योगदान पर विचार व्यक्त किए। पद्माक्षी पुरस्कार से सम्मानित आशा देवी इंटरनेशल स्कूल की छात्रा प्रज्ञा सांगवान ने समस्त छात्र-छात्राओं व शाला स्टाफ कोे भविष्य में लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं रखने की शपथ दिलाई।



 संस्था चैयरमेन द्वारा पधारे हुये अतिथियों का माल्यापर्ण व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक सुधन सिंह जड़िया, कार्यालयाध्यक्ष दिनेश ख्यालिया, व्यवस्थापक महेन्द्र नेहरा ,नाइजीरियन अध्यापक डेसमूड.औ.ओकोचा, काॅलेज प्रबन्धक ताराचन्द राहड़ समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।  मंच संचालन नर्सिंग व्याख्याता संजय सोनगरा द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement