Advertisement

Advertisement

ड्राटर आर परीसियस मुहिम के तहत सेमिनार का आयोजन

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आइडियल पब्लिक विद्यालय में ड्राटर आर परीसियस फेस्ट आयोजन  किया गया। कार्यक्रम की शुभारम्भ मां सरस्वती का दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा लिंग भेद विषमता, तथा भूण हत्या पर सेमिनार का आयोजन किया गया।


 सेमिनार में डाॅ धर्मपाल पूनिंया मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहाबाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटिया किसी भी रुप मे बेटांे से कम नही होती है तथा बेटी तथा बेटे में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। डाॅ यादव ने स्कूल के सभी बच्चों को शपथ दिलाई कि समाज में बेटियों से भेदभाव नहीं किया जायेगा व समाज को जागरुक करेगें।



 संस्था निदेशक अनिल सांगवान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल आगे भी सशक्तिकरण महिला बढावा देने के लिए इस प्रकार की गतिविधिया जारी रखेगा। इस उपलक्ष्य पर संजय शर्मा, आजाद मान, सुरेश ढिल्लो, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement