आयुर्वेदिक कैम्प का आयोजन हुआ।

        
  श्रीगंगानगर(घड़साना) मंगलवार को ग्राम पंचायत 6 जेड डब्ल्यू एम  में आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर मे डॉ०मुरलीधर शर्मा, डॉ०संदीप कुमार मेहरा, कम्पाउण्डर पृथ्वीराज, वेदप्रकाश,बिशनाराम,केसराराम ने अपनी सेवा दी ।


आमजन को आयुर्वेद चिकित्सा की महत्ता बताई तथा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दी।इसके अलावा मौसमी बीामारियो से बचाव ,औषधि पौधों की जानकारी दी गई। 

 उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा , तहसीलदार चन्दनमल सैन  ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर मे 200 रोगियो का निःशुल्क उपचार किया गया।शिवर में संरपच पुष्पा देवी,जनप्रतिनिधि,एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ