Advertisement

Advertisement

लखाहाकम गाँव मे वरिष्ट भाजपा नेता बलराम भाम्भू ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्गाटन



रायसिंहनगर| आज लखाहाकम गाव मे चौधरी क्रिकेट कल्ब ने प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथी के रुप मे पंचायत समिति रायसिंहनगर के उपपधान व वरिष्ट भाजपा नेता बलराम भाम्भू मौजूद थे।




 इस प्रतियोगिता मे विजेता टीम को 15000 रुपये व उप विजेता टीम को 9100 रुपए इनाम दिया जायेगा। बलराम भाम्भु ने खिलाडियो के हौसला अफजाई के लिये 5100 रुपये दिये। इस प्रोग्राम मे युवा भाजपा नेता उमेश भाम्भू ने सभी खिलाडियो को खेल का महत्व बताते हुये सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया। 





इस प्रोग्राम का मंच संचालन मैट्रो पाठशाला गजसिंहपुर के डायरेक्टर सत्वीर भाम्भू ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप मे उप  सरपंच गुरमीत सिंह, मास्टर गंगाराम भाम्भू, राजाराम गोदरा, जोराराम सहारन, हंसराज भाम्भू, राकेश भाम्भु, इंदरसेन चहार, धर्मवीर भाम्भू, महावीर सहारन, विजय जाखर मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement