Advertisement

Advertisement

मनोहरपुर के वार्ड 9 के आम रास्ते में फैला किचड़

ग्रामीणों ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

मनोहरपुर। कस्बे के वार्ड 9 शांतिनगर में नालियों की समुचित व्यवस्था नही होने से घरो से निकलने वाले पानी के आम रास्ते में भरने से वाहन चालको सहित राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है।




वार्ड के दिनेश बुनकर ने बताया कि वार्ड के कैलाश चंद मीणा के मकान से हेमचंद बुनकर के मकान तक कीचड़ के भरे होने से वार्डवाशियों को खासा परेशान होना पड़ रहा है।




उन्होंने बताया कि वार्ड के आसपास की गलियों का आम रास्ता होने से पढ़ने वाले-छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है किचढ़ में कई छात्र एवं वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके है। उन्होंने बताया कि इसके बारे में पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत करा दिया गया, लेकिन अभी तक पंचायत ने इस और ध्यान नही दिया है।




विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
वार्ड के मालीराम रेगर, बनारसी देवी,मोहन वर्मा, हेमचंद वर्मा, लक्ष्मी नारायण,करिश्मा ने बताया कि जल्द ही पंचायत ने किचड़ एवं कचरे की सफाई नही करवाई तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement