हनुमानगढ़। सर्व हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संगठन सदस्यों ने बताया कि 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म जिसमें राजपूत समाज के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर अपने निजी स्वार्थ के लिए पेश कर राजपूत समाज के साथ-साथ सर्व समाज की भावनाओं
के साथ खिलवाड़ किया गया है ।जिसके कारण सर्व समाज आहत है ।
उन्होंने बताया कि इस कृत्य से सर्व समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन से विभिन्न धार्मिक, प्रादेशिक समूह, जातियों व समुदाय के बीच शत्रुता, घृणा, की भावना धर्म जाति एवं समुदाय की भावनाओं के आधार पर अवतरित होगी ओर फ़िल्म के प्रदर्शन से उपरोक्त समुदायो के बीच बने हुए सौहार्द पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जिसके कारण लोक शांति को खतरा उत्पन होगा।
इस फिल्म के प्रदर्शन से उपजने वाले आक्रोश के कारण सम्पूर्ण देश मे जन धन की हानि होने की संपूर्ण संभावना है ।ज्ञापन में सर्व हिन्दू समाज की भावनाओ की कद्र करते हुए इस फ़िल्म के प्रदर्शित होने पर भविष्य में होने वाली किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पद्मावत फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग ज्ञापन में की गयी है ।
इस दौरान दुर्गा प्रताप सिंह शेखावत, गोकुल शेखावत, गोपाल हाडा, सुनील शेखावत, आशीष पारीक, प्रदुमन शेखावत, नरेंद्र सिंह राजावत ,विक्रम सिंह, सोनू शेखावत ,आनंद राठौड़ ,वीरेंद्र सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह राठौड़, शिवराज सिंह, सुनील शेखावत, विक्रम सिंह , नरेंद्र सिंह राठौड़, अनिल राठौड़, भीम सिंह शेखावत, गोकुल शेखावत ,गगनदीप ,रोहित स्वामी, राजेश पुरी, देवेंद्र गोदारा सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, करणी सेना, राजपूत समाज के लोग मौजूद थे।इसके पश्चात प्रदर्शनकारियों ने फ़िल्म पद्मावत को प्रदर्शित न करने की मांग को लेकर शिव मंदिर सिनेमा संचालक को भी ज्ञापन सौंपा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे