Advertisement

Advertisement

स्वछ व साफ सुथरा रखने के प्रति आमजन जागरूक

हनुमानगढ।अपने आस पास के क्षेत्र को  स्वछ व साफ सुथरा रखने के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आईटीआई कॉलोन स्थित  आदर्श बाल विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय मक्कासर के विद्यार्थियों ने मंगलवार  शिक्षकों के सहयोग से स्वछता अभियान चलाया ओर जनजागरूकता रैली निकाली ।


इस दौरान विद्यार्थियों ने गलियों में झाड़ू लगाकर एक जगह गंदगी एकत्र की ओर गलीयो में पड़े  गड्ढों जिनमे पानी एकत्र  होने के कारण मच्छर उतपन्न हो रहे थे को  मिट्टी डालकर बंद किया ।विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर नागरिकों को स्वच्छता व बेटी बचाओ का संदेश दिया। 



 अभियान के तहत विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ कॉलोनी वासियो को पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ भी ग्रहण करवाई  ।रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से ग्रामपंचायत सरपंच द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया ।


 रैली पूरी ग्रामपंचायत में स्वछता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर कलेक्टर का सम्मान किया ।इस दौरान विद्यालय प्राचार्य अक्षय कुमारी पाल, व्यवस्थापक सोनेलाल पाल, पंकज पाल, लक्छमी,नीतू,पूजा,संजीव आदि सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement