खेत मे लगा रहा था पानी,अचानक की फायरिंग

हनुमानगढ़। नौरंगदेसर के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल को मुकद्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के अनुसार नौरंगदेसर निवासी संदीप की जमीन 3 एमड- ल्यूएम में है तथा गुरूवार को लगभग 5 बजे संदीप अपने खेत में पानी लगा रहा था  तभी अचानक दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोटसाईकिल पर जाते हुए संदीप को गोली मारने की कोशीश की, जिससे संदीप जमीन पर गिर गया व गोली सिर के ऊपर से निकल गई।



 संदीप का कहना है कि वे लोग शिकारी थे व हिरणों व रोझ का शिकार करने आये थे। जब संदीप ने शोर माचाया तो अज्ञात भाग गये। गांव मैनावाली के कुछ लोग उनके पिछै भागने लगे तो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर भी फायरिंग की। अज्ञातों ने सुशील कुमार व सत्यनारायण व अन्य परभी गोलियां दागी। 



ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार टाऊन पुलिस थाना व वन विभाग में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामीणों ने मामले की जांच कर अज्ञात व्य ियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। निहालचंद सीकर, अरविन्द गोदारा, सतपाल, सुभाष, इंद्राज, सुशील, विनोद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ