Advertisement

Advertisement

गणतन्त्र दिवस समारोह,IPS पंकज चौधरी रहे मुख्य अतिथि


नागलं भरडा,चौमु(सुशील वर्मा)। स्टेट क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी जो अपनी कार्यशैली व दबंगता से राईटर , फ़ाईटर व मोटिवेटर के तौर पर विख्यात है । 


मुख्य अतिथि के तौर पर लगभग 1000 बच्चे - बच्चियों व युवाओं की उपस्थिति में अपने सकारात्मक विजन को रखा । समारोह में संरपच महोदया , आरएसएस २०१६ में चयनित कौशल्या डुडी, आईबी में चयनित अशोक चौधरी  , मोटिवेटर डा. रमेश यादव व पत्रकार ताराचंद समेत अनेक गणमान्य लोग समारोह में उपस्थित रहे । 


आईपीएस पंकज चौधरी अपने कार्यालय एससीआरबी का झड़ारोहण सुबह 8.30 करने के उपरांत सामाजिक दायित्व व कम्प्यूनिटी पुलिसिगं के तहत नांगल गाँव पहुँचकर हज़ारों की तादात में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को प्रेरित किया , अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे ।  


आयोजकों ने चौधरी के आगमन पर विशेष आभार व्यक्त करते हुये गुलदस्ता भेंट करते हुये शाफा व मोमेंटो प्रदान किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement