जयपुर।केन्द्र सरकार के एमएसएमई व राजस्थान के उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 27 से 29 जनवरीतक आयोजित तीन दिवसीय जयपुर परिधान एक्सपो में जयपुरी कुर्तियों के साथ ही एथेनिक-ट्रेडिशनल-वेडिंग वीयर, खादी परिधान आदि फैशन सामग्री उपलब्ध होगी।
एमएसएमई-विकास संस्थान भारत सरकार के स्थानीय निदेशक श्री एमके सारस्वत ने बताया कि एमएसएमई विकास संस्थान परिसर 22 गोदाम परिसर में आयोजित इस तीन दिवसीय जयपुर परिधान एक्सपो में 130 स्टॉलों में परिधानों के साथ ही टैक्सटाइल क्षेत्र में काम आने वाली मशीनरी भी प्रदर्शित की जाएगी। एक्सपो में गारमेंट मेन्यूफैक्चरिंग कंपनियों, बुटिक होल्डर्स के लिए बायर सेलर मीट आदि भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा तीनों दिन जाने माने डिजाइनर्स द्वारा फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा।
उप निदेशक एमएसएमई डीआई श्री विकास गुप्ता ने बताया कि जयपुर परिधान एक्सपो में तीन तकनीकी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही बिजनस सत्र व स्टार्ट अप फेस्ट प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
गौरतलब है कि गारमेंट क्षेत्र में जयपुर देश मेंअग्रणीहै। एक मोटे अनुमान के अनुसार लगभग एक लाख लोगों को इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध है। जयपुर परिधान एक्सपो की खास बात यह भी होगी कि इस क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमियों के लिए आवश्यक मशीनरी, एसेसरीज और सपोर्ट सेवाएं उपलब्ध होगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे