जयपुर, । सवाई माधोपुर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द वर्मा गुरूवार को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन संबंधित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित हुये। जिला निर्वाचन अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अश्विनी भगत की उपस्थिति में राज्य चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री प्रेम सिंह मेहरा ने सम्मानित किया।
जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के भगवतसिंह मेहता सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी को वर्ष 2017 में निर्वाचन संबंधित कार्यों को भारत निर्वाचन आयोग के मानदण्डों के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बामनवास के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री राम किशोर मीणा तथा खण्डार विधानसभा के छाण के बूथ लेवल अधिकारी श्री सीताराम सैनी को भी सम्मानित किया गया।
सवाई माधोपुर जिले में विगत 22 जनवरी तक प्रकाशित मतदाता सूची में 23 हजार 464 नये मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं। इसी प्रकार 22 हजार 341 मृत, स्थीय रूप से स्थानान्तरित एवं दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं। जिले में कुल 9 लाख 10 हजार 182 मतदाताओं की संख्या है, जिसमें से 4 लाख 88 हजार 203 पुरूष तथा 4 लाख 21 हजार 979 महिला मतदाता हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे