Advertisement

Advertisement

अधिकारी शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक

हनुमानगढ।  जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभागीय लक्ष्य को शीघ्रता से शत प्रतिशत अर्जित किए जाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने बताया कि जिन विभागों के लक्ष्य सुसंगत नहीं है, उन्हें कम करवाने हेतु आयोजना विभाग को लिखे जाने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीस सूत्रा कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। 





मुख्य आयोजना अधिकारी श्री इन्दीवर दुबे ने बीस सूत्रा कार्यक्रम में अब की प्रगति से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि एससी- एसटी निगम द्वारा लक्षित परिवारों के लाभान्वियन, विद्युत निगम द्वारा गांवों के विद्युतीकरण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छुटी हुई बसावटों के सूत्रा, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण सड़कों,नगर परिषद एवं आवासन मंडल द्वारा अल्प आय वर्ग हेतु आवास सूत्रा में अब तक अर्जित प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं हुई है। 

बैठक में पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता श्री एसी गहलोत, विद्युत के श्री आर.सी वर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बीएल मीणा, अनुजा निगम परियोजना प्रबन्ध श्री बजरंगलाल मीणा, उद्यान के सहायक निदेशक श्री ओ.पी. सैन, कृषि विभाग से डॉ. आरएस शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवेश कुमार सहित अन्य विभागों के कार्मिकगण मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement