नोहर । गांव जसाणा मे स्व. श्री मनीराम जी कोसा की पावन स्मृति में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान अमर सिंह जी पूनिया , विशिष्ट अतिथि भाजपा महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर, तहसीलदार साहब, सरपंच सुमन जी आदी थे प्रधानअमर सिंह जी पूनिया ने हनुमानगढ़ जिला स्तरीय प्रतिभा खोज खेलकूद प्रतियोगिता हनुमानगढ़ ओलंपिक 2017 के इस नवाचार के लिये जिला कलेक्टर महोदय का आभार जताया , महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाब सींवर ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करतें है बल्कि, ये मानसिक शक्ति को भी बढ़ातें है
खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। नियमित आधार पर खेल खेलना एक व्यक्ति के चरित्र और स्वास्थ्य निर्माण में मदद करता है। यह आमतौर पर देखा जा सकता है कि, युवा अवस्था से ही खेल में शामिल रहने वाला एक व्यक्ति, बहुत ही साफ और मजबूत चरित्र के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य को विकसित करता है।
खिलाड़ी बहुत अधिक समय के पाबंद और अनुशासित होते हैं, इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि, खेल राष्ट्र और समाज के लिए विभिन्न मजबूत और अच्छे नागरिक प्रदान करता है। देश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, गांव- गांव में प्रतिभाएं भरी हुई है हमें इन्हे तराशना है आपके अन्दर जुनून, जज्बा है तो रास्ते खुद बन जाएंगे। उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश भी दिया
तहसीलदार ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का युवा मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग करने लगा है मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग करने से सिर दर्द, थकान, बैचेनी, शारीरिक कमजोरी और नींद में अनियमितता का कारण बन जाता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसके बजाए खेलो की ओर ज्यादा ध्यान दे जो स्वास्थय के लिये लाभ दायक है प्रतियोगिता में खिलाडियों सहित सैकडों ग्रामिणों उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे