Advertisement

Advertisement

महिला पतंजलि योग समिति व भारत स्वभिमान ट्रस्ट इकाई हनुमानगढ़ की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन

हनुमानगढ़।महिला पतंजलि  योग  समिति व भारत स्वभिमान ट्रस्ट इकाई हनुमानगढ़ की ओर से सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन  सोमवार  को किया गया  ।  




कलऱयाकर्म की अध्यक्षता कर रहे समिति   जिलाध्यक्ष हेतराम  बेरड़ ने योग का महत्व बताया  ।महिला जिला प्रभारी रेणु चौधरी ने बताया कि पहले सभी योग प्रशिक्षको को सौ घण्टे का योग प्रशिक्षण देने के पश्चात्   परीक्षा ली गई जिसमें पास होने वालों को एन, एम लॉ कॉलेज में साय कालीन योग क्लास मे प्रमाणपत्र प्रदान किये  गए।





 उन्होंने बताया कि नवनियुक्त सहायक योग प्रशिक्षको को  अपने अपने वार्ड व गावं  में जाकर योग क्लास नियमित रूप से लगाने  व आगामी योग दिवस से पहले पूरे जिले के गांवो में योग शिवर लगाने की शपथ ग्रहण करवाई गयी।  ।




इस मौके पर सुलोचना शर्मा, प्रियंका शर्मा, कैलाश देवी, रेणु बाला, रजिता कुमारी, सतपाल धारणिया आदि  ने योग पर अपने विचाररखते हुए योग का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोग मुक्त करने का आह्वान किया। इस दौरान अरविंद सुथा,र दीपक शर्मा, विमल सिडाना,  सानु शेख, दीया शर्मा आदि को प्रमाणपत्र दिए गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement