श्रीगंगानगर। नगर परिषद ठेकेदार एसोसिएशन का पुनर्गठन कर एकजुटता का संकल्प लिया गया। नेहरू पार्क में हुई ठेकेदारों की बैठक में सर्वसम्मति से 9 सदस्यीय कमेटी का गठन कर समस्याओं पर चर्चा की। कमेटी में जगदीश घोड़ेला, जनक अग्रवाल, राजेश थाकण, नंदलाल मिड्ढा, जगदीश लड़ोइया, बंटी मेहता, जगदीश सोनी, अर्जुन राजपाल व अनिल शर्मा को लिया गया।
एसोसिएशन के सदस्यता शुल्क, विभिन्न समस्याओं व अन्य मुद्दों को लेकर निर्णय का अधिकार कमेटी को दिया गया। बैठक में नरेन्द्र मनचंदा, लेखराज पुनयानी, विनोद मेहता, मनीष छाबड़ा, मुंशीराम मिड्ढा, विनोद बतरा, संजय रहेजा, पूर्ण वसूजा, पुनीत शर्मा, महेन्द्र सिंधी, ओम मेहता, अशोक सचदेवा, राजकुमार सचदेवा, मक्खन तिवाड़ी, मदन भाटी, अलीशेर, रमेश जोशी, धर्मेन्द्र कालड़ा ‘छोटू’, वेदप्रकाश अरोड़ा, मंथन स्वामी, हीरालाल रेवाड़, मनोज कुमार डागला, महेन्द्र गोयल, सुभाष मनचंदा, बंटी पाहुजा, सुधीर मक्कड़, शैलेन्द्र सहारण, विशाल नागपाल, सोनू गोदारा आदि बड़ी संख्या में ठेकेदार उपस्थित थे।
कमेटी जल्द ही सभापति अजय चांडक और आयुक्त सुनीता चौधरी से मुलाकात कर ठेकेदारों की समस्याएं उनके समक्ष रखेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे