हनुमानगढ़। नहर में छंलाग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक युवती के मिले शव संगरिया।युवक युवती द्वारा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक युवती के शव करीब तीन बजे घटनास्थल से थोड़ी दूर ही मिल गए।
दोनों के शवों का पोस्टमार्टम डाॅ अरविन्द शर्मा व डाॅ बलवंत गुप्ता की टीम द्वारा किया गया। दोनों मृतकों के परिजनों द्वारा पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाई गई है। पोस्टमार्टम के समय डीएसपी देवानंद व थानाधिकारी मोहर सिंह पूनिया व ढाबां सरपंच गुरपास बराड़ सहित काफी लोग मौजूद थे। देर शाम को दोनों मृतकों का अतिंम सस्ंकार कर दिया गया।
गौरतलब है कि गांव बोलावाली के सिलोचना जाट व भीमसेन जाट रात को किसी समय घर से निकल गए थे। बाद में परिजनों द्वारा तलाश करने पर मृतक युवक की बाईक नहर किनारे मिली थी। नहर में गिरने की आंशका के चलते तलाश के दौरान दोनों के शव नहर से बरामद हो गए। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने यह कदम उठाया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे