Advertisement

Advertisement

पुरानी आबादी में सर्दी में भी गहराया पेयजल संकट

अभियंताओं की लापरवाही से लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे 

श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय पर अमूमन गर्मी के दिनों में पेयजल संकट की स्थिति रहती है, लेकिन जलदाय विभाग के अभियंताओं की लापरवाही से पुरानी आबादी में सब्जी मंडी, चावला चौक, वार्ड न. १३ में सर्दी के दिनों में भी लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।



 हद तो यह है कि लोग बार-बार कर्मचारियों और अधिकारियों से समस्या समाधान की गुहार कर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी सुध नहीं ली जा रही है। पिछले चार दिनों से सुबह- सुबह आधा घंटे ही पेयजल सप्लाई हो रहा है वो भी बहुत कम प्रेशर से। घरों की ऊपरी टंकियां खाली हो गई। लोग नहाने तो दूर खाना बनाने के लिए पड़ोसियों से पानी बाल्टियों से ला रहे है। लोगों का अब धैर्य जवाब देने लगा है। 


नतीजन गुस्साए लोग अब धरना-प्रदर्शन करने और अभियंताओं को खरी-खोटी सुनाने की प्लानिंग कर रहे है। स्थानीय निवासी कमलेश कुमार, दीनदयाल, राधामोहन आदि ने बताया कि इन दिनों वार्ड न.13 में लोगों को तीन से चार दिन के अंतराल में भी जलापूर्ति नहीं हो रही है। कई इलाकों में नलों से पर्याप्त पानी आता है तो कई इलाकों में नलों से पानी की बूंद टपक कर रह जाती है।  इससे लोग पीने लायक पानी से भी वंचित रह जाते हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement