श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री हरेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 83 एल एन पी जोड़किया में पुलिस थाना घमूड़वाली के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नशा मुक्ति विशेषज्ञ डां. रविकांत गोयल ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे का समवन मानव के लिए घातक होता है नशे के सेवन से व्यक्ति को अनेक बीमारिया घेर लेती है साथ ही व्यक्ति के सोचने समझने तथा अच्छे बुरे में भेद करने की क्षमता शून्य हो जाती है। डां. गोयल ने नशे से दूर रहने का परामर्श देते हुए नशे से बचने-बचाने के सरल उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री रिछपाल गौदारा ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नशे का अपराधों से सीधा संबंध है, बहुत से अपराधों का कारण नशा ही है तथा नशा छोड़ने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि सहायक पुलिस उपनिरीक्षक श्री संतोख लाल ने कहा कि जो आज मानव का भौतिकवादी दृष्टिकोण चल रहा है यह पूरे विश्व के लिए घातक है। नशा भी इसका एक कारण है। खुशहाल समाज के निर्माण के लिए नशा मुक्ति आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन लता सेठी नें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के विवेक को हर लेता है नशा निर्धनता, अभाव, बीमारी, लड़ाई झगड़े का कारण बनता है। इस अवसर पर उन्होने विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ दिलाई। डां. गोयल ने शिविर मे आये हुए नशा पीड़ितों की मौके पर ही जांच कर परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन व.अ. श्री हरिकृष्ण शास्त्रा ने किया। कार्यशाला में श्री नरसीराम , स्टाफ व ग्रामिण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे