Advertisement

Advertisement

कारागार निरीक्षक ने किया नए बैच का उद्घाटन

 अब जेल में हुनर सीखेंगे बन्दी: श्री पठान’

कारागार निरीक्षक ने किया नए बैच का उद्घाटन
श्रीगंगानगर । केंद्रीय कारागार श्रीगंगानगर में गुरुवार को राजस्थान कौशल एंव आजीविका मिशन द्वारा चलाई जा रही कौशलप्रशिक्षण योजना में नए बैच का उद्घाटन केंद्रीय कारागार अधीक्षक मोइनुद्दीन पठान ने फीता काटकर किया। श्री पठान ने कहा जेल मेंसजा भुगत रहे बन्दी यदि हुनर सीख कर बाहर जाएंगे तो उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान हो सकेंगे जिससे अपराध में कमी आएगी।
प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी ए सी टी टी एस इन्फोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री संदीप बुन्देला ने बंदियों से वार्ता कर सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। योजना को लेकर बन्दियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। शीघ्र ही कारागार में नैचुरोपैथी तथा योग के भी कोर्स प्रारंभ किये जाएँगे जिससे कैदियों को स्वास्थ्य लाभ के साथ मानसिक रूप से मजबूती भी मिलेगी।बाद में कैदी इसे रोजगार के रूप में अपना भी सकते हैं।
 इस अवसर पर श्री अमराराम भाटी उपकारापाल, श्री कुलदीप सिंह उपकारापाल, कविता बिश्नोई उपकारापाल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement