Advertisement

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर रहेगा सूखा दिवस



श्रीगंगानगर। आबकारी विभाग द्वारा गणतंत्रा दिवस एवं 30 जनवरी 2018 को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवस की पालनार्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी है एवं निर्देशित किया गया है कि संबंधित क्षेत्रा की समस्त आबकारी दुकानात पूर्ण रूप से बंद रखवाई जावें। सूखा दिवस घोषित समय में दुकान खुली पाये जाने पर तत्काल अनुज्ञाधारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 




जिला आबकारी अधिकारी श्री करतार सिंह पूनिया ने बताया कि वृत शहर के लिये श्री प्रदीप कुमार बिश्नोई आबकारी निरीक्षक वृत शहर श्री गंगानगर, वृत ग्रामीण तहसील श्रीगंगानगर क्षेत्रा के लिये श्री मनीष पारीक आबकारी निरीक्षक वृत ग्रामीण श्रीगंगानगर, तहसील सादुलशहर क्षेत्रा के लिये श्री रामचन्द्र जमादार आबकारी निरोधक दल ग्रामीण श्रीगंगानगर, तहसील श्रीकरणपुर क्षेत्रा के लिये श्री जगदीश प्रसाद प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल श्रीकरणपुर, तहसील पदमपुर क्षेत्रा के लिये श्री विजेन्द्र सिंह जमादार आबकारी निरोधक दल पदमपुर, राजस्व तहसील अनूपगढ क्षेत्रा के लिये श्री आशीष स्वामी आबकारी निरीक्षक वृत अनूपगढ़, तहसील घड़साना क्षेत्रा के लिये श्री लिच्छमण राम प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल घड़साना, तहसील श्री विजयनगर क्षेत्रा के लिये श्री अशोक कुमार प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल अनूपगढ, तहसील सूरतगढ़ क्षेत्रा के लिये श्री बलवीर सिंह जमादार आबकारी निरोधक दल सूरतगढ़ तथा तहसील रायसिंहनगर के लिये श्री अवधेश सान्धू प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल रायसिंहनगर को जिम्मा सौपा गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement