राजस्व संबंधी बैठक बुधवार को

हनुमानगढ़। राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 जनवरी को दोपहर बाद 2.30 बजे  कलैक्ट्रेट सभागार में  जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में  होगी।



        अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री प्रकाश चन्द्र चौधरी ने बताया कि  बैठक में  टावरों नियमितिकरण, आंतरिक लेखा जांच दल निरीक्षण, ईट भट्टांे एवं अन्य अकृषिक प्रयोजनार्थ आंवटित भूमि,लीज रेंट वसूली के अभाव में राजस्व हानि, शामलात भूमि अतिक्रमण की बेदखली, जिला कार्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के आंवटन, आरक्षण, एवं संपरिवर्तन संबंधी पालना रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। 



उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को बैठक एजेण्डा रिपोर्ट 20 जनवरी तक जिला कार्यालय के राजस्व अनुभाग में भिजवाने एवं बैठक में निर्धारित समय  पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने को कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ