Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2018-


पुलिसकर्मी भी जागरूक बन अपने मताधिकार का प्रयोग करें 

अति. महानिदेशक पुलिस 

जयपुर । अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, श्री दलपत सिंह दिनकर ने प्रजातंत्र में मतदान के प्रति मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में प्रातः 11 बजे शपथ दिलाई ।  



श्री दिनकर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतान्ति्रक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, भाषा समुदाय एवं अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनावों में अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।



गौरतलब है कि विश्व के सबसे बडे लोकतान्ति्रक देश में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना तिथि 25 जनवरी को सम्पूर्ण भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है।



इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,कानून एवं व्यवस्था श्री एन.आर.के. रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध श्री पंकज कुमार सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना एवं कल्याण श्री भूपेन्द कुमार दक, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,प्रशिक्षण श्री राजीव दासोत, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,मुख्यालय श्री राजीव शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आवासन श्री ए. पोनुचामी, महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती प्रशाखा माथुर, श्री हरी प्रसाद शर्मा, संजीव नार्जारी व श्री एस. सेंगाथिर सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement