क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त,देखे किसने मारी माजी और कौन हुआ धरासायी।Report Exclusi...

हनुमानगढ़ ।नजदीकी गांव कोहला के सरकारी स्कूल मैदान में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सातवी ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जयपुर संभाग प्रभारी देवेंद्र पारीक व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रकोष्ठ अध्यक्ष कालूराम गोदारा थे। 


विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुशील जोशी, जिला उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गिल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मदन पूनिया, व विकास गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रवण जिनागल ने की। फाइनल में गांव कोहला की टीम विजेता रही विजेता टीम को अतिथियों द्वारा 21000 का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई तथा उप विजेता टीम को ₹11000 का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर मां भगवती हीरो मोटर्स की तरफ से मैन ऑफ द सीरीज को 2100 व ट्रॉफी दी गई


 तथा गोविंदम TVS की तरफ से दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों को ट्रॉफियां दी गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बलवंत जयाणी, संदीप स्वामी, सुनील राबिया, विजय गोदारा, दिनेश, कुलदीप नरुका, पवन छिंपा आदि का सराहनीय सहयाेग रहा।  इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ