Advertisement

Advertisement

पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन।उठाई भूखण्ड आवंटन की मांग।Report Exclusive-ल...

हनुमानगढ़। मंगलवार को हनुमानगढ़ के सभी पत्रकारों ने मिलकर वंचित रह चुके पत्रकारों को भूखण्ड़ आवंटन को लेकर नगरपरिषद आयुक्त व भाजपा युवा नेता को जल संसाधन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञापन में बताया गया कि हनुमानगढ़ में पत्रकार संघ की कार्यकारिणी गत कई वर्षों से पत्रकारों को भूखण्ड आवंटन की मांग उठा रही है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जा चुका है। 



क्योंकि हनुमानगढ़ जिले के बहुत से पत्रकार ऐसे है जिनकी आजीविका पत्रकारिता पर निर्भर है एंव उनके पास स्वंय के रहने के लिए मकान भी नहीं है। वह किसी न किसी तरह अपनी आजीविका के लिए किराये के मकानों में रहते है। इसे देखते हुए पूर्व में भी पत्रकारों को भूखण्ड आवंटित किये गये थे परन्तु उस समय कई पत्रकार भूखण्ड आवंटन से वंचित रह गये थे इसलिए ज्ञापन देकर मांग की गयी है


 कि आगामी नगरपरिषद की बैठक में इस एजन्ड़े के प्रस्ताव को पारित कर वंचित रहे पत्रकारों को भूखण्ड आंवटन करने के लिए उनसे आवेदन मांगे जायें। इस मौके पर गुरविन्द्र शर्मा, सुभाष लोकवाणी, ललित मोहन पारिक, आकाश सेठी, गुलशन सोनी, मगन श्रीमाली, नरेन्द्र मोहन गुप्ता, परमजीत सैनी, विजय भोभिया, विजय मिढ्ढा, दलीप लोकवाणी, मनीष जांगिड़, करनैल सिंह, प्रेम पूनिया, संदीप कुमार, सुनील शर्मा, भारतेन्दू सैनी, श्रीमति कमलेश शर्मा, प्रदीप पाल, प्रिन्स वाट्स, अभिषेक शर्मा, दीनदयाल शर्मा आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement