मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई


हनुमानगढ़ । टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में गुरुवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नजेंद्र सिंह शेखावत व उप नियंत्रक डॉ दीपक सैनी द्वारा सभी चिकित्सालय स्टाफ को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई गई।






युवाओ ने बनाया शहीद भगत सिह यूथ

हनुमानगढ । टाऊन के वार्ड नः 36 मे युवाओ ने बनाया शहीद भगत सिह यूथ। युथ का कहना है कि आज हर वार्ड मे यूथ होनी चाहिये ताकि भारत मे विकास हो और सब धर्म मिलकर चले साम्प्रदायिकता दूर हो जात पात का भेदभाव ना रहे  बिते 15 अगस्त को यूथ ने वार्ड नंबर 36 मे घर घर झंडे लगाकर नई मिसाल पेश की थी यूथ का कहना है कि अबकी बार 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस पर भी नयी मिसाल पेश करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ