आठवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने ली मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ 


जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा गुरुवार 25 जनवरी, 2018 को निदेशालय परिसर में 8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।  



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ