प्रसंशकरण ईकाईयां स्थापित होने से फल व सब्जी उत्पादकों को
ज्यादा लाभः- जिला
कलक्टर श्रीगंगानगर।
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि किन्नू को बढ़ावा देने के लिये एग्रो
इंडस्ट्रीज की जरूरत है तथा प्रसंशकरण ईकाईयां स्थापित होने से फल व सब्जी
उत्पादकों को ज्यादा लाभ मिलेगा। जिला कलक्टर बुधवार को रामलीला
मैदान में आयोजित दो दिवसीय किन्नू महोत्सव के समापन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने दो दिवसीय किन्नू महोत्सव में सहयोग करने के लिये सभी का आभार व्यक्त
किया।
विशेष रूप से कृषि विभाग का कार्य सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय
में जो नवीनतम तकनीक है, उसे आम
किसानों तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सही व गलत
खर्च को अलग-अलग दो भागों में बांटकर रखें, जिससे सही व गलत का आंकलन हो
सकेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि किसानों को कृषि के यंत्रा व्यक्तिगत तौर पर
नही खरीदने चाहिए। ऐसा करने से एक किसान के लाखों रूपये कृषि यंत्रों पर खर्च हो
जाते है। किसानों को सामुहिक या सहकारिता के आधार पर कृषि उपकरण व यंत्रा खरीदने
चाहिए। जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ नही पडे़गा तथा उन्हें आसानी से उपकरण मिल
सकेंगे। उन्होंने प्रंसस्करण की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि बिना प्रसंस्करण के
अधिक लाभ नही कमाया जा सकता। प्रसंस्करण ईकाईयों से किसान अधिक लाभ ले सकता है।
उन्होंने पशुपालकों व किसानों को साहिवाल गाय के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि
पशुपालन विभाग गांव-गांव में उन्नत नस्ल के पशुओं की जानकारी दें। उन्होंने
व्यवसाईयों से अनुरोध किया कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता के खाद बीज देवें, जिससे किसान अच्छा उत्पादन ले
सकेगा। किन्नू महोत्सव के दूसरे दिन सब्जियों की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
सब्जी प्रतियोगिता में गाजर में प्रथम पुरस्कार कालूवाला के श्री प्रदीप कुमार, द्वितीय पुरस्कार 1 एमएल के श्री मुकेश तथा तृतीय
पुरूस्कार साधुवाली के श्री पंकज कुमार को दिया गया। इसी प्रकार फूल गोभी में
प्रथम साधुवाली की सुश्री कविता, द्वितीय पुरस्कार 2डी छोटी के श्री अरविन्द कुमार
तथा तृतीय पुरस्कार 2ई छोटी
के श्री मदनलाल को दिया गया। पत्ता गोभी प्रतियोगिता में साधुवाली की सुश्री कविता, द्वितीय पुरस्कार कालूवाला के
श्री जयकुमार तथा तृतीय पुरस्कार 2ई छोटी के श्री अनिल कुमार को
दिया गया।
किन्नू महोत्सव के दौरान उन्नत नस्ल के पशुओं की भी प्रतियोगिताएं हुई। गाय साहिवाल में 3एछोटी के श्री रणवीर भांभू ने प्रथम, इसी गांव मे रोहिताष ने द्वितीय तथा साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भैंस मुर्रा की प्रतियोगिता में 2 ई छोटी के श्री रामु ने प्रथम, इसी गांव में श्री वैधनाथ राय ने द्वितीय तथा चक शोभासिंह वाला के नाजमसिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री वी.एस.नैण, उपनिदेशक डॉ. सतीश शर्मा, आत्मा के परियोजना निदेशक श्री जी.आर.मटोरिया, पशुपालन विभाग के सुयंक्त निदेशक डॉ. राजकुमार मिढढा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक व किसान उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मदनजोशी ने किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे