Advertisement

Advertisement

विधानसभा सत्र 5 फरवरी से शुरू

सत्र के लिए सुरक्षा के माकूल प्रबन्ध होंगे

जयपुर। चौदहवीं विधानसभा के 5 फरवरी से प्रारम्भ हो रहे दशम सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्थाऎं सुनिश्चित कर ली गयी हैं। 


विधानसभा सचिव श्री पृथ्वी राज की अध्यक्षता में सोमवार को विधानसभा में हुई इस आशय की एक बैठक में यह निर्देश दिये गये कि सत्र के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न रहे। बैठक में सुरक्षा के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा की गई। 





बैठक में बताया गया कि सत्र के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी नियुक्त किये जा रहे हैं, जिनमें टास्क फोर्स के सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। विधानसभा भवन की प्रतिदिन एंटीसबोटेज चौक, बम डिस्पोजल स्क्वार्ड और डाग स्क्वार्ड द्वारा चौकिंग की जायेगी। इसके अलावा भवन के प्रवेश द्वारों पर पोर्टेबल मैटल डिटेक्टर एवं एचएचएमडी लगाये जायेंगे। सत्रकाल में संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाऎं तय की गयी है। 




सत्र के दौरान आने वाले शिष्टमण्डलों से मुलाकात कराने हेतु नामजद अधिकारी नियुक्त किये जा रहे हैं तथा विधानसभा परिसर में एक एम्बुलेंस एवं एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है। बैठक में बताया गया कि भवन के समस्त द्वारों से अनाधिकृत व्यक्तियों के विधानसभा में प्रवेश की रोकथाम करने हेतु पर्याप्त वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की व्यवस्था होगी। सत्रावधि में विधानसभा भवन एवं उसके संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे आर्मगार्ड के अलावा गश्त की विशेष व्यवस्था की जायेगी। 





विधानसभा के उत्तरी एवं पश्चिमी मार्ग पर यातायात नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में यातायातकर्मी एवं चैनल बैरियर भी लगाये जायेंगे इसके अलावा भवन में वाहनों की पाकिर्ंग के संबंध में भी जाप्ता लगाया जायेगा।  
बैठक में जानकारी दी गयी कि भवन के सभी प्रवेश द्वारों के अलावा अन्य स्थानों पर भी यथा जरूरत मार्गदर्शक पट्टिकाऎं लगायी जायेंगी। 




बैठक में विधानसभा के मार्शल श्री संजय चौधरी, सहायक मार्शल श्री विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा श्री  राजेश मीणा, पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती शिल्पा चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री हरिसिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के श्री सुनिल गुप्ता सहित पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement